होडल शहर में स्थापित विभिन्न बैंकों के अधिकांश एटीएम भगवान भरोसे है। अधिकांश एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड ही उपलब्ध नहीं है। पुलिस प्रशासन के बार बार हिदायतें एहतियात बरतने के आदेशों पर भी गौर नहीं किया जा रहा है। आए दिन इन एटीएम पर धोखाधड़ी, चोरी लूटपाट जैसी घटनाएं आम हो गई है। हाल ही में गढी मोड़ पर लगे एटीएम पर एटीएम से छेड़छाड़ करने के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एटीएम से एक आदमी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। सीसीटीवी फुटेज में वह शातिर बदमाश की हरकतें कैद हो गई थी। वहीं दूसरी तरफ आज एक सेना में सुबेदार की पत्नी को ठगी का शिकार बनाते हुए 48 हजार रुपए से चूना लगा दिया गया है।
सेवली गांव के सूबेदार की पत्नी होडल जगजीवन राम चौक पर बने एटीएम बूथ से घरेलू काम के लिए दस हजार रुपए निकालने गई थी। एटीएम बूथ पर पहले से ही घात लगाए बैठे दो युवकों ने महिला को ठगी का शिकार बना डाला। महिला का एटीएम कार्ड बदलकर 48 हजार रुपए निकल लिए। युवकों ने महिला का पिन नंबर देख लिया और महिला को ठगी का शिकार बनाते हुए उनका एटीएम कार्ड बदल दिया।
युवकों ने फरीदाबाद के एटीएम बूथ से चार बार में 10-10 हजार रुपए निकाले और आठ हज़ार रुपए किसी दूसरे एटीएम बूथ से निकाले। सूबेदार गंगाराम को बार-बार पैसे निकालने का मैसेज प्राप्त हुआ तो उन्होंने तत्काल बैंक से संपर्क कर एटीएम को बंद करवा दिया। उक्त मामले की शिकायत बैंक अधिकारियों से की जो उक्त मामले में कार्रवाई कर रहे हैं। इसके बाद सुबेदार गंगाराम ने होडल थाना प्रभारी इलियास मोहम्मद से मिले और उन्हें पूरे मामले की सूचना दी और थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर पैसों की वसूली की गुहार लगाई। थाना प्रबंधक इलियास मोहम्मद ने सूबेदार गंगाराम को शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया।