May 4, 2024

बुलंदशहर/लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए गौतमबुद्धनगर एवं बुलन्दशहर सीट के लिए 26 अप्रैल 2024 को होने वाले मतदान को सकुशल, पारदर्शिता, निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्वाचन में लगे जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस- के जोनल एवं सेक्टर अधिकारी की आज निकुंज हॉल, नुमाइश में बीफिंग जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की संयुक्त रुप से अध्यक्षता में आहूत की गई। बीफ्रिंग में सभी अधिकारियों को विस्तृत रूप से निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए मा0 भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई। सभी जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराना है। इसके लिए जो भी मा0 आयोग के निर्देश है उन्हें अच्छी प्रकार से पढ़ ले। निर्वाचन को मा0 आयोग के निर्देशानुसार ही सम्पन्न कराया जाना है। मतदान के दिवस प्रातःकाल में अपने समक्ष किसी भी बूथ पर उपस्थित रहकर मॉकपोल की प्रक्रिया को पूरा कराकर मतदान की प्रक्रिया को शुरू कराये।
की छोटी से छोटी घटना संज्ञान में आने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर उसका निराकरण करें। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर मतदान को सकुशल सम्पन्न करायेंगे। बूथों पर ही निर्वाचन कार्यो में लगे कार्मिकों के खाने-पीने की व्यवस्था मिड डे मील के रसोईयों के माध्यम से करायी गई है। यहां से भुगतान के आधार पर खाना लिया जा सकेगा। किसी भी प्रकार से बाहरी व्यक्ति से अथवा ढाबा, होटल पर ईवीएम मशीन लेकर खाना नहीं खायेंगे। पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ईवीएम मशीन की सुरक्षा सर्वोपरि है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ईवीएम को रखने, लाने-ले जाने की जिम्मेदारी मतदान पार्टी की है तथा उसकी पूर्ण सुरक्षा पुलिस के द्वारा की जायेगी। इसलिए अपनी सुरक्षा में ईवीएम को मंडी में बनाये गये स्ट्रॉंग रूम में जमा कराये। मा0 आयोग के एप सीएमएस को सभी अधिकारी डाउनलोड करने के साथ ही पीठासीन अधिकारी को भी एप डाउनलोड करा दें। निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्र से 200 मीटर की परिधि से बाहर वाहनांे की पार्किंग सुनिश्चित करायी जाये। राजनैतिक दलों द्वारा लगाये जाने वाले बस्तें को भी परिधि से बाहर ही लगवाये तथा जिन पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री नहीं रखी जायेगी। न ही किसी को भी प्रचार करने दिया जायेगा। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाये। अवांछित तत्त्वों को लाल कार्ड जारी कर उन पर निगरानी रखी जाये। मतदान प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाये। सभी जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र की रिजर्व ईवीएम मशीन को 26 अप्रैल की प्रातःकाल में संबंधित तहसील से प्राप्त कर अपनी अभिरक्षा में रखना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी दशा में ईवीएम मशीन को बिना सुरक्षा के नहीं छोड़ा जायेगा। मतदान समाप्ति के उपरान्त रिजर्व ईवीएम मशीन को तहसील सदर में बने स्ट्रांग रूम में जमा कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। मतदान के उपरान्त पोलिंग पार्टी के द्वारा सभी की ईवीएम मशीन मंडी में विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम में जमा होगी। अपनी निगरानी में सभी मशीनों को जमा कराया जाये। पुलिस विभाग के कर्मियों को निर्देशित किया गया कि जिनकी ड्यूटी पोलिंग पार्टी के साथ लगी है वह उन्हीं के साथ वाहनों में आना-जाना करेंगे। निर्वाचन प्रक्रिया में लगे अधिकारी, कर्मचारी समय से अपने कार्य स्थल पर उपस्थित होंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विवेक कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा0 प्रशान्त कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी देहात रोहित मिश्र, एसपी अपराध राकेश मिश्र सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *