आज जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ने बताया कि वर्ष 2024- 25 के लिए निर्धारित लक्ष्य में संशोधन किया गया है। पूर्व में यह लक्ष्य 30 लाख 50 हजार 860 था परंतु अब संशोधित करते हुए 31 लाख 50 हजार 444 पौधा रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस प्रकार नए संशोधित लक्ष्य के अनुसार 99584 पौधों के रोपण में वृद्धि की गई है। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण से जुड़े समस्त विभागों को उनके लिए निर्धारित नए संशोधित लक्ष्य के हिसाब से कल तक पौधों की उठान सुनिश्चित कर लेने को कहा। इसके अलावा उन्होंने समस्त विभाग अध्यक्षों के साथ ही संबंधित विभाग के समस्त कर्मचारियों से एक पेड़ मां के नाम पर अवश्य लगवाने तथा उसकी सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने समस्त विभागों को पौधों की उठान एवं उनकी सुरक्षा उपायों के संबंध में सूचना दो दिन के अंदर मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वृक्षारोपण के दौरान नीम, बबूल या महुआ के बीज को भी लगाने को कहा जिससे अगर वृक्षारोपण के उपरांत पौधा सूखता है तो यह बीज नए पौधे के रूप में अंकुरित हो सके।
बैठक के दौरान ही जिलाधिकारी ने तमसा नदी के किनारे गए हटाए गए अतिक्रमण के उपरांत उत्पन्न मलवे को हटाने, अतिक्रमण मुक्त हुई भूमि को घेराबंदी करने के साथ ही तत्काल वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिए, जिससे पुनः अतिक्रमण की संभावना न रहे। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को नदियों के किनारे जैविक खेती को प्रोत्साहित करने को कहा। इसके अलावा नदी घाटों पर आरती प्रारंभ करने हेतु कार्य योजना तैयार कर उस पर कार्य करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कूड़े कचरो से नदियों को मुक्त रखने हेतु गीले एवं सूखे कूड़े के प्रति लोगों को डोर टू डोर जाकर जागरूक करने हेतु समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर , प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी श्री पीके पांडे, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।