देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की बैठक आहूत

 

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की बैठक आहूत हुई। जीएमडीआईसी श्रीनाथ पासवान ने बैठक के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में दिनांक 24/01/2025 को प्रदेश स्थापना दिवस पर योजना की जॉचिंग के अवसर पर 25 हजार लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके मद्देनज़र प्रथम चरण में 500 ला​भार्थियों को ​24 जनवरी 2025 को ऋण वितरण कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिसके क्रम में 75 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 63 पात्र आवेदकों के आवेदन विभिन्न बैंकों को प्रेषित किये गये हैं। लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए बड़ी संख्या में पात्र ला​भार्थियों के आवेदन भरे जाने की आवश्यकता है। योजना अन्तर्गत जनपद में प्रथम चरण हेतू प्रधानाचार्य राजकीय पोलिटेक्निक, गाजियाबाद 750 के सापेक्ष 225, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजियाबाद 750 के सापेक्ष 225, जिला समन्वयक, उ०प्र० कौशल विकास मिशन विभाग, गा०बाद 750 के सापेक्ष 225, निदेशक रूडसेटी संस्थान, गाजियाबाद 100 के सापेक्ष 30, परियोजना निदेशक, एन०यू०एल०एम०, गाजियाबाद 200 के सापेक्ष 60, परियोजना निदेशक, एन०आर०एल०एम०, गाजियाबाद 200 के सापेक्ष 60, उपायुक्त उद्योग, गाजियाबाद 750 के सापेक्ष 225, अन्य तकनीकी संस्थान / कॉलिज/नर्सिंग संस्थान, गाजियाबाद 500 के सापेक्ष 150, जिला ग्रामोघोग अधिकारी, गाजियाबाद (नया लक्ष्य आवंटन) 500 के सापेक्ष 150 लक्ष्य प्राप्त हुआ। इस प्रकार 4500 के सापेक्ष 1350 का लक्ष्य प्राप्त हुआ, जो कि लगभग 30 प्रतिशत है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के क्रमवार जानकारी प्राप्त की गयी कि उक्त लक्ष्य को पूर्ण करने में कोई समस्या तो नहीं है जिस पर सभी विभागों द्वारा लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने की बात कहीं गयी। उन्होने बैकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि कोई भी आवेदन लम्बित ना रखें, त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच और स्वीकृति या अ​स्वीकृति प्रदान करें। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना माननीय मुख्यमंत्री की युवाओं के लिए एक बेहतर योजना है। इससे युवा स्वावलम्बी बनते हुए इस योजना से रोजगार मांगेगा नहीं, अपितू अन्य लोगों को रोजगार देगा। उन्होने सभी बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि बैंकों को अपनी कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव की बहुत आवश्यकता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, जिला विकास अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तवा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी और बैकों के प्रति​निधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button