November 25, 2024
IMG-20240625-WA0435

The impact of cancer is increasing every day – Dr. Shubham Aggarwal Jhansi

ललितपुर -नीमा एसोसिएशन द्वारा ग्रेंड सिद्धि होटल ललितपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ एस पी पाठक संचालन डा अमिताभ पाराशर ने किया मुख्य अतिथि डॉ शुभम अग्रवाल कैंसर रोग विशेषज्ञ झांसी कैंसर इंस्टिट्यूट ने कहा गुटका बीड़ी सिगरेट शराब के सेवन से हो सकता है मुंह का कैंसर का प्रभाव प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पाद हैं कैंसर जैसा कि सभी जानते हैं मौत का ही दूसरा नाम है।कि समय रहते हुए उचित निदान के माध्यम से कैंसर को ठीक किया जा सकता है।जिसमें ऑपरेशन कीमोथेरेपी इम्यूनोथेरेपी रेडिएशन आदि प्रयोग करके कैंसर को ठीक किया जा सकता है कार्यक्रम में डॉक्टर एसपी पाठक, डॉ श्री राम साहू,डॉ आरसी साहू, डॉअमिताभ पाराशर, डॉ कैलाश श्रुति, डॉ विवेक सक्सेना, डॉ सुदीप श्रीवास्तव, डॉ शीलचंद राजपूत, डॉ स्वामी प्रसाद लोधी, डा अवनी कड़की, डॉ संतोष जैन, डॉ शैलेंद्र जैन, डॉ रोहित साहू, आदि सम्मिलित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *