गाजीपुर। करंडा क्षेत्र अंतर्गत चोचकपुर बाजार से लेकर चाड़ीपुर तक गढ्ढा युक्त सड़क को लेकर करीब एक सप्ताह पूर्व युवा शक्ति क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष अमित उपाध्याय ने सीएम से शिकायत कर सड़क पर गढ्ढा भरकर सड़क दुरूस्त कराने का मांग किया है।
जिलाध्यक्ष अमित उपाध्याय ने बताया आरोप लगाते हुए बताया था कि ऐसा लगता है कि चोचकपुर से चाड़ीपुर तक खराब सड़क की दुर्दशा की तरफ कभी कोई भी जनप्रतिनिधि या सरकारी विभाग ध्यान नहीं देगा।
न जाने इसके पीछे क्या वजह है कि जिला प्रशासन से लेकर किसी जनप्रतिनिधि द्वारा भी यहां की सड़कों के तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सड़क पर बड़ी -बडी़ गढ्ढा होने के कारण आये दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत के बाद ही संबंधित अधिकारियों के हाथ – पांव फूलने लगे और तत्काल गिट्टी गिराकर सड़क का मरम्मत होने लगा।
जिलाध्यक्ष के शिकायती पत्र पर अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने रिपोर्ट लगाया कि चोचकपुर – चाडी़पुर मार्ग नवीनीकरण कार्य योजना में स्वीकृत है अभी मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। बरसात बीतने के बाद bituminous का कार्य करा दिया जाएगा।
जिलाध्यक्ष अमित उपाध्याय ने बताया कि मेरे द्वारा करीब 6 वर्षों से भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज व जनहित के मु्द्दों को उठाया जा रहा है। एक सवाल पर उन्होंने बताया कि यही नहीं मेरे द्वारा आगे भी ऐसे सड़कों की आवाज उठाया जाएगा।