संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर बालिका ने दी जान, परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल

0 minutes, 1 second Read

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवारजनों को समझाकर बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मिहींपुरवा/बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र के बाजपुर बनकटी गांव में एक नाबालिक बालिका ने घर के अंदर ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी l परिजनों में सूचना पाकर हड़कंप मच गया l मौके पर परिजन काफी देर तक रोते बिलखते रहे। पूरा मामला सुजौली थाना क्षेत्र के बाजपुर बनकटी गांव का है जहां पर शेर बानो पुत्री आरिफ उम्र 14 वर्ष में घर के अंदर ही फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी l घर पर जब उसकी छोटी बहन अल्फिया पहुंची तो उसने देखा की बहन का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा है उसने तत्काल मजदूरी करने गए अपने माता पिता को सूचना दी l मौके पर पहुंचे पर परिवार जनों ने बालिका के शव को नीचे उतारा। मौके पर पहुंचें बालिका के माता-पिता के द्वारा तत्काल सूचना सुजौली थाने की पुलिस को दी गई वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उप निरीक्षक शैलेंद्र सोनकर, उप निरीक्षक रमाशंकर, कांस्टेबल हरविंदर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है 14 वर्षीय बालिका की मौत से परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *