November 22, 2024
Oplus_0

Oplus_0

भदोही। मोहर्रम का पर्व 17 जुलाई दिन बुधवार को मनाया जाएगा। उसी दिन यौमे आशूरा है। मंगलवार को मोहर्रम का 9वीं तारीख रहा। ऐसे में नगर के सभी मोहल्लों में ताजिया को इमाम चौक पर बैठाया गया। जहां पर नातख्वानी, नौहाख्वानी, मनकबत ख्वानी व तकरीर की गई। तत्पश्चात अकीदतमंदों द्वारा फातिहा पढ़ा गया और तबर्रुक बांटे गए।
नगर के तमाम मोहल्लों में मंगलवार की देर शाम से इमाम चौक पर ताजिया बैठाने का सिलसिला शुरू हो गया था। जो देर रात तक वह चलता रहा। हर तरफ या हुसैन या हुसैन की सदाए बुलंद की जा रही थी। देर रात तक नगर के लगभग सभी इमाम चौक पर ताजिया को बैठा दिया गया था। जिस समय ताजिया को इमाम चौक पर बैठाया जा रहा था। उस समय वहां पर काफी भीड़ रही। इमाम चौक पर ताजिया बैठा जाने के बाद वहां पर नातख्वानी, नौहाख्वानी, मनकबत ख्वानी व तकरीर की गई। तत्पश्चात अकीदतमंदों द्वारा फातिहा पढ़ी इसके साथ ही उनके द्वारा तबर्रुक बांटे गए। बुधवार को यौमे आशूरा मनाया जाएगा। जिसमें नगर में ताजिया का जूलूस निकलेगा। ताजिया जुलूस को दृष्टिगत रखते हुए नगर में भारी संख्या में पुलिस के जवानों की तरह की रहेगी। अन्य थानों से भी पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जुलूस के दौरान मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *