जिलाधिकारी ने की औचक निरीक्षण बारह अनुपस्थित कर्मचारी रोका वेतन
जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई प्रकार के सामान अत्यन्त अव्यवस्थित स्थिति में मिले काफी गन्दगी पायी गई, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की निर्देश दिए कि विशेष अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सहित सामानों को व्यवस्थित करे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा का जनरेटर भी खराब पाया गया जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ता है
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा की उपर्युक्त स्थिति कदापि सन्तोषजनक नहीं है। साथ ही जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया था साथ ही सख्त निर्देश दिए कि सभी चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करायें किन्तु ऐसा प्रतीत होता है कि आपके द्वारा जनपद में स्थित सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति में सुधार लाये जाने हेतु कोई प्रयास नहीं किया गया है यह स्थिति घोर आपत्तिजनक है उन्होंने कहा कि जिले के सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करायें अन्यथा आपका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए आपके विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु शासन को पत्र प्रेषित कर दिया जायेगा निरीक्षण के समय अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा का कक्ष बन्द था वे अनुपस्थित थे निरीक्षण के दौरान वे उपस्थित हुए निरीक्षण के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कई कर्मचारी अनुपस्थित थे।