ललितपुर- बु. वि. सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में बु वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत हुई । बैठक में जनपद में कई दिनों से हो रही बरसात के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों के गढ्ढों तथा शहर के निचले इलाकों के मोहल्लों में हो रहे जलभराव पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई ।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि बारिश के कारण पूरे ललितपुर की सड़के छलनी हो चुकी हैं । ललितपुर शहर का हृदयस्थल कहे जाने वाले घंटाघर से सावरकर चौक होते हुए मवेशी बाजार से नेहरू महाविद्यालय तक जाने वाली की मेन रोड , सदनशाह से एस. डी. एस कान्वेन्ट से होकर सिद्दन को जाने वाली सड़क तथा कचहरी चौराहे से अभिलाषा पेट्रोल पंप तक जाने वाली सड़कें बहुत ही क्षतिग्रस्त हो गई है।
उन्होंने कहा कि गढ्डों के कारण कमरदर्द के रोगियों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है । इसके अलावा लोग दुर्घटनाओं के शिकार भी हो रहे हैं ।
विकास सेना प्रमुख टीटू ने कहा कि बरसात खत्म होने तक इन सड़कों पर वैकल्पिक प्रबन्ध करके गढ्ढों को भरने की व्यवस्था अत्यावश्यक है ।
उन्होंने यह भी कहा कि नगरपालिका की उदासीनता के चलते उचित साफ-सफाई न होने और जलभराव के कारण शहर में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है । बारिश के कारण उत्पन्न मच्छरों की फौज के कारण पूरे शहर में वायरल फीवर , डेगूं चिकिनगुनिया आदि संक्रामक बीमारियां फैल सकती हैं । मच्छरों से बचाव के लिए न तो नगरपालिका फॉगिंग कर रही है और न ही नालियों में मच्छरनाशक दवाई का छिड़काव किया जा रहा है ।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि अविलम्ब ललितपुर की सभी सड़कें दुरुस्त की जायें । इसके अलावा नगरपालिका अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करके साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू बनाये । मांगे नहीं माने जाने दशा में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने को बाध्य हो जायेगी ।
बैठक में बु.वि सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया , कदीर खां , राजकुमार कुशवाहा , फूलचंद रजक , अमरसिंह बुन्देला , विनोद साहू , रवि रैकवार , परवेज पठान , बी. डी चन्देल , नंदराम कुशवाहा , गफूर खां ,भैय्यन कुशवाहा , हनुमत हलवाई , पुष्पेन्द्र शर्मा , खुशाल बरार , गौरव विश्वकर्मा , अमित जैन , कामता प्रसाद शर्मा आदि मौजूद रहे