भदोही। कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेईमानी से भूमि रजिस्ट्री कराने के अपराध में संलिप्त व पंजीकृत अभियोग से संबंधित वांछित अभियुक्त को गोपीगंज थाना की पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त को भदोही लाकर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
उक्त थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमवांमाफी गांव में स्थित वादी मुकदमा आशीष पांडेय की भूमि का आरोपी द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जीवित व्यक्ति को मृत दर्शाते हुए बेईमानी से 10 हिस्सेदारों के नाम की भूमि को दो लोगों में वरासत करा लिया। अपने नाम रजिस्ट्री करा लिया गया था। इस संबंध में प्राप्त सूचना पर आरोपियों के विरुद्ध स्थानीय पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रचलित की गई। एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन द्वारा पंजीकृत अभियोग में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। पंजीकृत अभियोग में विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान जौनपुर निवासी एक आरोपी की संलिप्तता प्रकाश में आई। 28 अक्टूबर को स्थानीय पुलिस द्वारा उपरोक्त अपराध में संलिप्त व पंजीकृत अभियोग से
संबंधित वांछित अभियुक्त सैय्यद मेहदी उल हसन पुत्र वजीउल हसन निवासी मुफ्ती मोहल्ला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर को बीसीसी रेजिडेंसी हजरतगंज लखनऊ से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनीष द्विवेदी चौकी प्रभारी नथईपुर कसिदहा, आरक्षी सुमित यादव व आरक्षी अरविंद यादव आदि शामिल रहें।