September 10, 2024

भदोही। आगामी लोकसभा चुनाव में पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक के बुजुर्गों की दुआओं की बदौलत उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर समाजवादी पार्टी का होगा कब्जा। उक्त बातें सपा प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी ने भदोही विधानसभा क्षेत्र के नेवादा कलां ग्राम में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पिछड़े दलित अल्पसंख्यको को संबोधित करते हुए कहा। इससे पहले श्री सिद्दीकी का वहां पर फूल माला पहना कर जोरदार नन्दन व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाली पिछड़े दलित अल्पसंख्यक का इस कदर दोहन किया गया कि भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा गई और हमारा मुल्क कर्ज में डूब गया। श्री सिद्दीकी ने कहा भारत की अर्थव्यवस्था तभी बेहतर हो सकती है जब इन पिछड़े दलित और अल्पसंख्यको के रोजगार में मदद और आगे बढाने का काम किया जाय। कहा भाजपा सरकार में इनके रोजगार को खत्म कर दिया गया इनको बेरोजगार कर दिया गया। कहा बैंकों में पिछड़े दलित और अल्पसंख्यको का पैसा अडानी व अम्बानी सहित कुछ पूंजीपति लेकर देश को छोड़ भागे जिससे भारत की अर्थव्यवस्था चौपट जो गई। श्री सिद्दीकी ने कहा आज भारत देश का नौजवान रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहा है। देश मे महंगाई दर सीमा पार गई जिससे गरीबो के चूल्हे बुझ गए और वे कराह रहे है। कहा महिलाओं का उत्पीड़न हर जगह आम हो चुकी है मां बहनो का रास्ता चलना मुहाल हो गया है। छात्र-छात्राओं का स्कूल जाना दुर्भर हो गया। गुंडे मवालियों का वर्चस्व खुले आम बढ़ गया है। श्री सिद्दीकी ने सपा की सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि सपा सरकार में समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचती रही और वे लाभान्वित होते रहे। आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उच्च पदों पर पिछड़े दलितों की संख्या ना के बराबर है उनको बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान के प्रति निष्ठावान होने की सजा मिल रही है। कहा आगामी लोकसभा के चुनाव में पीडीए बदलेगी देश की तकदीर। इस अवसर पर लालचंद पाल, डॉ बीएन यादव, सेवालाल गौतम, रामशिरोमणि गौतम, मुन्नी लाल सरोज, दिनेश सिंह, विक्रमा सिंह, बलिराज गौतम, श्यामलाल गौतम, जीत नारायण, वारिस अली, हीरा सरोज, मुन्ना सिंह, शिवाजीत गौतम, राम गणेश पाल, एडोकेट राजन कनौजिया आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान जमीदार सरोज व संचालन विजय सरोज ने किया तथा कार्यक्रम संयोजकत्व डॉ. मोतीलाल विश्वकर्मा द्वारा आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *