गुरुग्राम। राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के अध्यक्ष ठाकुर प्रताप सिंह सेंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। उन्होने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की उनका मंच युवाओं के लिए लड़ेंगे युवाओं के लिए काम करेंगे और युवाओं को सक्षम भी बनाएंगे उन्होंने कहा की जब तक देश का युवा सक्षम नहीं होता तब तक देश का विकास नहीं हो सकता उसने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा की की वह शिक्षित बने और रोजगार प्राप्त करें। अगर देश के युवा अच्छे शिक्षित हैं अच्छा रोजगार प्राप्त करते हैं तब वह राष्ट्र समाज का हित आराम से कर सकते हैं जब तक देश का युवा पढ़ा लिखा नहीं होगा देश का युवा को रोजगार नहीं मिलेगा तब तक समाज और राष्ट्र के हित नहीं हो सकते। उनका कहना था राष्ट्रीय युवा अधिकार मंच युवाओं का मंच है ।युवाओं के विकास के लिए युवा अधिकार मंच बनाया गया हैं उन्होंने बताया कि हजारों की संख्या में युवा उनके मंच के साथ जुड़ चुके हैं और लगातार युवा जुड़ते रहते हैं इस युवा मंच का मुख्य मकसद है युवाओं का विकास करना युवाओं को रोजगार दिलाना अगर युवाओं को कोई भी जीवन में कठिनाई आती है उसको दूर करना और उसके साथ मिलकर उनके हकों की लड़ाई लड़ना। युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार उनका अहम मुद्दा है उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को कोई भी जान बुझ कर आगे बढ़ने से रोकता है या उनके विकास में रोड़ा बनता है वह रोड़ा बने वालों के साथ भीड़ जाते हैं उन्होंने कहा की वह युवाओं के हकों की लड़ाई लड़ते हैं भविष्य में भी लड़ते रहेंगे।
प्रताप सिंह ने बताया कि गुंडाराज में इतना आसान नहीं युवाओं का आगे निकलना। फिर भी लगातार प्रयास प्रयास है उनको उम्मीद है की वह दिन जल्द आएगा कि जब करोड़ की संख्या में युवा उनके पीछे होंगे और युवा अधिकार मंच देश का बहुत बड़ा मंच होगा।