November 23, 2024
Temples of the city were decorated with garlands of flowers, bhajan worship started

Temples of the city were decorated with garlands of flowers, bhajan worship started

फूलों की मालाओं से सजाये सँवारे गए नगर के मंदिर, शुरू हुआ भजन पूजन
कालपी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हो रही है लेकिन उत्साह नगर में भी कम नहीं है। सभी मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया सँवारा गया है और पूजा पाठ के भजन कीर्तन और रामायण के अखण्ड पाठ भी शुरू हो गए हैं। सोमवार को रामलला अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान हो जायेगे। इस कार्यक्रम की भव्यता और दिव्यता विभिन्न माध्यमों से लोगों तक पहुंच रही है पर नगर में भी इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह कम नहीं है जिसकी तैयारियां प्रशासनिक और राजनैतिक स्तर पर तो चल ही रही है पर आम जनता भी इस पावन मौके पर कुछ न कुछ कर रही है। सूत्रों की माने तो तहसील स्थित हनुमान मंदिर में एसडीएम हेमंत पटेल तथा तहसीलदार शेर बहादुर सिंह की अगुवाई में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा तो वही कोतवाली स्थित मन्दिर में इस पल का साक्षी बनने के लिए पुलिस ने भी तैयारियां की है। इसके अलावा पूर्व विधायक डॉक्टर अरुण मेहरोत्रा द्वारा पाहू लाल मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसके अलावा श्री राम जानकी मंदिर, माँ वनखंडी देवी मंदिर, सिद्ध दात्री मंदिर,हाईवे स्थित दुर्गा मंदिर,आनन्दी देवी, पचपिण्डा देवी, भीमसेनी हनुमान मंदिर, काली देवी मंदिर, बिहारी मंदिर, पातालेश्वर मन्दिर, ढोडेश्वर मन्दिर, स्टेशन चौराहा स्थित हनुमान मंदिर, छग्गे आश्रम मंदिर सहित नगर के तमाम छोटे बडे मन्दिरों को सजाया सँवारा गया है तथा प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भजन कीर्तन रामायण के अखण्ड पाठ तथा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये है इसके अलावा बड़ी संख्या में नगर वासियों ने अपने घरों पर भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान की तैयारिया की है। वहीं 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भजन कीर्तन पूजन अखण्ड पाठ आदि का आयोजन तो होगा ही बल्कि इस मौके पर आस्थावानों ने विभिन्न धर्म स्थलों पर भण्डारों का भी आयोजन किया. जिसमें रामलला के विराजमान होने की खुशी में लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे जाने है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *