November 23, 2024
Tehsildar came down on the road late at night and inspected the rain shelter and bonfire.

Tehsildar came down on the road late at night and inspected the rain shelter and bonfire. Tehsildar came down on the road late at night and inspected the rain shelter and bonfire.

देर रात सड़क पर उतर कर तहसीलदार ने रेन बसेरा व अलाव का किया निरीक्षण
असहाय लोगों को वितरित किए कम्बल : तहसीलदार
बुलंदशहर: शिकारपुर नगर में सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना गरीब व असहाय लोगों को करना पड़ता है लेकिन सरकार के निर्देश के अनुसार सर्द मौसम में असहाय लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े जिसके चलते शाशन-प्रशासन के माध्यम से रैन बसेरे का इंतजाम करती है ताकि रात को आने वाला यात्री या वो लोग जिनके पास घर नहीं है और सड़कों पर सोते हैं वह लोग रात को रैन बसेरों में सो जाएं ताकि उनको ठंड की वजह से किसी परेशानी का सामना न करना पड़े जिसके चलते शिकारपुर उपजिलाधिकारी विमल किशोर गुप्ता, के नेतृत्व में सर्द मौसम के प्रकोप को देखते हुए तहसीलदार ने नगर में भ्रमण कर रैन बसेरा व अलाव का निरीक्षण किया तथा साथ ही कम्बल वितरित भी किये कड़कती ठंड और सर्द हवाओं का सिलसिला जारी हो गया है जिसके मध्य नजर उपजिलाधिकारी विमल किशोर गुप्ता, के नेतृत्व में तहसीलदार, ने देर रात्रि में नगर में भ्रमण कर रेन बसेरा व अलाव की व्यवस्थाओं को परखा वही असहाय लोगों को करीब दस कम्बल वितरित किए गए रैन बसेरे की व्यवस्था शिकारपुर नगर पालिका में की गई है वही अलाव की व्यवस्था लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है कि तहसीलदार तो रात में भी निरीक्षण कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *