November 25, 2024
Photo - 3

उरई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत बुधवार को विकासखंड कदौरा के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय धमना के संयुक्त तत्वावधान में पहले सभी शिक्षकों ने हस्ताक्षर कर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने एवं मतदान करने का संकल्प दोहराया।
सम्पूर्ण गाँव में मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर। जिले में 20 मई को शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। स्वीप कोऑर्डिनेटर सौरभ निरंजन ने कहा कि गाँव के जो मतदाता बाहर रह रहे हैं, उन्हें ससमय बुला लिया जाए। ताकि गाँव में शत-प्रतिशत मतदान हो सके। जिससे देश में निष्पक्ष सरकार बन सके। प्रबुद्ध ग्रामीणों के हस्ताक्षर करवाकर शपथ ग्रहण के साथ शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय धमना के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नजर मुहम्मद, सहायक अध्यापिका अम्बरीन अंसारी, प्रीती, आंगनवाड़ी कार्यकत्री संध्या देवी, मुन्नी देवी, बीएलओ पुष्पा देवी, विक्रम सिंह, अतिरिक्त सब इंस्पेक्टर कमल प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *