November 24, 2024
5

अयोध्या/गोरखपुर फैजाबाद – शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी के मंगलवार को अयोध्या पहुंचने पर माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। शिक्षक विधायक ने जिले के शिक्षक नेताओं के साथ बैठक करके ज़िले की शिक्षकों की समस्याओं को भी सुना तथा उनके निस्तारण का आश्वासन भी दिया। माध्यमिक शिक्षक संघ जिला मंत्री आलोक तिवारी तथा माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी के नेतृत्व में शिक्षकों ने शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी का फूल माला पहनकर तथा गुलदस्ता भेंट कर जोर दार स्वागत किया।
इस दौरान शिक्षक विधायक श्री त्रिपाठी ने पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में बताया की शिक्षक संगठन ने जो भी प्राप्त किया है अपने संघर्षों के बल पर प्राप्त किया है और आगे भी संघर्षों के बल पर ही वह अपनी उपलब्धियां को प्राप्त करेगा। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है मजदूर नहीं है। वर्तमान सरकार शिक्षकों के साथ बधुवा मजदूर जैसा व्यवहार करने पर तुली है जिसे शिक्षक संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने पुरानी पेंशन, निशुल्क चिकित्सा लाभ, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, 28 मार्च 2005 के बाद के शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ का विकल्प तत्काल भरवाकर पुरानी पेंशन दिए जाने एनपीएस की व्यवस्था को पूर्ण रूप से पारदर्शी बनाने तथा वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिए जाने समेत 23 मांगों को ऐसी मांग बताया जिसको शिक्षकों को मिलना ही चाहिए। श्री त्रिपाठी ने कहा कि हम अपनी हर मांग को अपने संघर्षों के बल पर लेने के लिए तैयार हैं यदि वर्तमान सरकार हमारी उपलब्धियां को छीनने की कोशिश करेगी तो आने वाले चुनाव में सत्ता से दूर हो जाएगी। संगठन ने अभी अपनी तेज मांगों को लेकर हर जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया है तथा आगामी 9 अगस्त को हर जिले में मोटरसाइकिल रैली भी निकल जाएगी तथा जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा । संगठन सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष के लिए तैयार है। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य डॉक्टर शिवकुमार मिश्र, महानगर अध्यक्ष अनूप पांडे, राधेश्याम वर्मा, हरिनारायण ओझा, सत्य प्रकाश, नंदलाल यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *