मिहीपुरवा/बहराइच l डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों और बेसिक शिक्षा विभाग के बीच छिड़ी जंग बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को विकास क्षेत्र मिहींपुरवा के कुल 48 शिक्षक संकुलों ने अपना समूहिक त्यागपत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ अजीत सिंह को सौंपा। शिक्षक संकुल प्रभात शुक्ल ने बताया कि बीते दो वर्षों से हम शिक्षक संकुल अपने दायित्वों का कुशल निर्वहन करते आ रहें हैं। भविष्य में डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों पर सख्ती की जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार बराबर शिक्षक संकुलों पर दबाव बनाकर शिक्षकों व छात्रों की डिजिटल अटेंडेंस लगवाये जाने का आदेश निर्गत कर रहें हैं। ऐसे में हम शिक्षक संकुल अब इस दायित्व का निर्वहन करने में असमर्थ हैं।
जब तक शिक्षकों की व्यवहारिक समस्याओं का समाधान नही किया जाता,हमारी मांगे न माने जाने तक डिजिटल अटेंडेंस देना स्वीकार नही है। इस दौरान शिक्षक संकुल कौशलेंद्र,संतोष सक्सेना ,गौरव दुबे, सुरेश वर्मा,अखिलेश कुमार,शैलेन्द्र सिंह,आलोक श्रीवास्तव,अनुज चौहान,गिरीश राम,देवेंद्र मिश्र,गजेंद्र भारती सहित दर्जनों शिक्षक संकुल,व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश गुप्ता,मंत्री रविन्द्र प्रताप,कोषाध्यक्ष कैलाश ,विवेक कुलभूषण समेत पूरी टीम मौजूद रही।