May 18, 2024
Tableau based on the life of Shri Ram, Lakshman and Sita ji was presented under the Ram Janmabhoomi Pran Pratishtha program at Vatsalya Public School.

Tableau based on the life of Shri Ram, Lakshman and Sita ji was presented under the Ram Janmabhoomi Pran Pratishtha program at Vatsalya Public School.

वात्सल्य पब्लिक स्कूल में राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत श्री राम , लक्ष्मण सीता जी के जीवन पर आधारित झांकी प्रस्तुत की
बलरामपुर /वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल में राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में श्री राम , लक्ष्मण सीता जी के जीवन पर आधारित सुंदर झांकी की प्रस्तुति हुई जिसमे विद्यालय के कक्षा एक के छात्र कृष्णा पाण्डेय, राम भगवान के वेश में तथा कक्षा एलकेजी के छात्र हिमांशु तथा आराध्या शर्मा सीता जी के वेश में थी ।विद्यालय में पंचवटी आश्रम में मां साबरी ने मीठे बेर खिलाए बच्चों ने राम आयेंगे गाने पर मनमोहक प्रस्तुति दी जिसमे माही पांडे , सिमरन पांडे मीनाक्षी, आराध्या आदि शामिल थी। विद्यालय कार्यक्रम के साथ-साथ श्रावस्ती में आयोजित मुरारी बापू के कार्यक्रम में पहुंचे विद्यालय से श्री राम लक्ष्मण और मां सीता की झांकी ,, मुरारी बापू ने की आरती, बरसाए फूल, शिक्षिकाओं को दिया आशीर्वाद बोला वात्सल्य जैसे विद्यालय है भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने हेतु समर्पित है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शिखा सिंह उप प्रधानाचार्या मनीषा सिंह एवं उप प्रधानाचार्या सोनाली तिवारी के नेतृत्व में श्री राम के जीवन पर आधारित विभिन्न कहानियों के माध्यम से अपनी सभ्यता एवं संस्कृति को जनमानस तक पहुंचाने का कार्य किया। विद्यालय की समस्त अध्यापिकाएं नेहा वर्मा, आराधना दुबे अमिता पांडे , प्रीती उपाध्याय, प्रीती शुक्ला , प्रज्ञा शर्मा , पूजा शर्मा , संध्या शुक्ला, अनीता शर्मा , मानसी गुप्ता , प्रिया शुक्ला, आतैना खान , नफीशा बानो,अनुकृति पांडे , समन्वयक शिवम सिंह ,प्रिया शुक्ला , रूबी तिवारी, मुस्कान तिवारी मौजूद थी । विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं संस्थापक डॉ आशुतोष शुक्ला ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *