November 24, 2024
Oplus_0

Oplus_0

भदोही। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.शाहिद परवेज की अध्यक्षता में रैली निकाली गई। अधिकारी डॉ.श्वेता सिंह और डॉ.रुस्तम अली ने बताया कि प्राचार्य प्रो.शाहिद परवेज ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर छात्र और छात्र-छात्राओं में स्वच्छता टोपी वितरित की गई एवं स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में बताया और छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेवकों में चंदन राय, राम थापा, जितेंद्र कुमार यादव, संजना दुबे, सादिया, मंतशा बानो, तस्मिया आदि छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर गांव के लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ.श्वेता सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों की रूपरेखा, पंजीकरण प्रक्रिया और अन्य जानकारियां प्रदान की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से न केवल व्यक्तित्व का विकास होता है। बल्कि हमें वह अनुभव मिलता है। जिससे जीवन सहज और सरल बनता है। स्वयंसेवक सादिया, सना, मंतशा, खुशबू उमर, रागनी विश्वकर्मा, अनीशा पटेल, चंदन राय, प्रियांशु, नमन शुक्ला, पूजा पाल, नेहा मिश्रा, प्रियांशी, साक्षी, जितेंद्र, शिवम पाल, आंचल प्रजापति ने गीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता रैली ग्राम रामरायपुर में निकाली गई। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रुस्तम अली ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ.भावना सिंह ने दिया।
इस मौके पर विज्ञान संकाय की डीन डॉ.माया यादव, प्राध्यापक डॉ.अनुराग सिंह, डॉ.राजकुमार सिंह यादव, बृजेश कुमार, डॉ.सुजीत कुमार सिंह, डॉ.शिखा तिवारी, डॉ.अंकिता तिवारी, पूनम द्विवेदी के साथ-साथ कर्मचारी कुंवर रोहितेश, देवब्रत मिश्र, आशीष यादव, राजकुमार, ओम प्रकाश यादव, पप्पू पाल आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *