November 23, 2024
चित्र संख्या 001

जरवल/बहराइच। जरवल विकास खण्ड अंतर्गत एकलव्य महाविद्यालय झुकिया के खेल मैदान में सोमवार को परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीईओ जरवल अरविंद सिंह के निर्देशन में आयोजित बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी जरवल अमन वर्मा रहे, विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी जरवल रोड बृजराज प्रसाद, तथा अध्यक्षता महाविद्यालय प्रशासक अखण्ड प्रताप शाही ने की। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन से किया गया। खेल मैदान में ब्लॉक के झंडे के समक्ष मुख्य अतिथियों ने मार्च पास्ट परेड में सभी दसों न्याय पंचायत के झण्डे लेकर चल रहे बच्चों से सलामी ली। जिसके पश्चात खेल प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत हुई।न्याय पंचायत स्तर पर सम्पन्न प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्रों ने ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में जीतने के लिए पूरा जोश व दम-खम दिखाया बच्चों के जोश व जज्बे को देखकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण मेधा को आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं। एसओ बृजराज प्रसाद ने कहा कि खेल तथा जीवन दोनों ही जगह अनुशासन व कड़ी मेहनत आपकी सफलता की गारंटी है।
इन बच्चो ने मारी बाजी
जरवल। 50 मीटर बालक प्राथमिक स्तर की फर्राटा रेस में प्राथमिक विद्यालय लालपुर जगदीशपुर के छात्र रहमानअली ने बाजी मारी, वहीं, जूनियर वर्ग की 100 मीटर बालिका दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय नरोंडा की छात्रा सिद्धि सिंह अव्वल रहीं। इसके अलावा जूनियर स्तर कबड्डी में उ० प्रा०वि० मीरपुर कोनिया ने उ० प्रा० वि० अरई उमरी की टीम को हराकर जीत हासिल की। खो-खो में कम्पोजिट जरवल रोड की टीम ने कम्पोजिट मुस्तफाबाद को हराया, जबकि बालक वर्ग गोला फेंक में कंपोजिट विद्यालय मुस्तफाबाद के विक्की राव प्रथम तथा यूपीएस आदमपुर के जामिन अब्बास द्वितीय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *