उत्तम नगर से चोरी की बाईक नजफगढ़ में मिली

0 minutes, 0 seconds Read

द्वारका जिला के जेल बेल सेल की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान मनीष उर्फ शंकर के रूप में हुई है। यह नजफगढ़ इलाके का रहने वाला है। इसके पास से उत्तम नगर थाना इलाके से चुराई गई मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 30 जनवरी को मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। जिस मामले में उत्तम नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुआ था। इस मामले में आरोपी का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के लिए जेल बेल की टीम को लगाया गया था। पुलिस टीम ने छानबीन के दौरान इस आरोपी के बारे में पता लगाया और फिर इंस्पेक्टर मनजीत, एएसआई विनोद की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाते हुए आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार करके उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया। जो उसने गोपालनगर के एक गली में छुपाकर रखा हुआ था। आगे की जब पूछताछ हुई तो पता चला कि यह पहले भी लूट, स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के चार मामलों में शामिल रहा है।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *