बलरामपुर/समाज सेवा की नींव को मजबूत करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर ने सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रोटरी की शाखा इंटरैक्ट क्लब का गठन किया।स्कूल के डायरेक्टर सुयश आनंद जी ने बताया कि जो बच्चे आज इंटरैक्ट क्लब में सम्मिलित हो रहे हैं इनमें समाज सेवा की भावना कूट कूट कर भरी है। डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने इंटरैक्ट क्लब के इतिहास एवं गठन के उद्देश्य के विषय में बताया। डॉ विकास अग्रवाल ने समाज सेवा किस तरह छोटे से प्रयासों से की जा सकती है इस विषय में बताया। डॉ सौरभ सिंह ने इंटरैक्ट क्लब के सदस्यों को नशा मुक्ति अभियान के विषय में जानकारी दी एवं नशा न करने की शपथ दिलाई।इस अवसर पर डॉ अफजाल अहमद को इंटरैक्ट एडवाइजर का पद दिया गया।इस अवसर पर डॉ जुबैर अहमद ,भूपेंद्र सिंह, संजय शर्मा आदि रोटेरियन मौजूद रहे।स्कूल के प्रधानाचार्य ने रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर को हर संभव सहयोग की बात कही।कुल 31 छात्र छात्राओं ने इंटरैक्ट क्लब की सदस्यता ग्रहण की।वैभवी दुबे को अध्यक्ष एवं ओंकार शर्मा को सचिव पद की शपथ दिलाई गई।सदस्यता ग्रहण करने वाले बच्चों में हर्षित पांडे,अल्पना सिंह, कृष्णा यादव,दीपक तिवारी,अंशिका सिंह,हरगुन कौर,पुण्यदा मदान आदि सम्मिलित हुए।