Oplus_0

पीआरडी के 76वें स्थापना दिवस पर खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0 minutes, 1 second Read
भदोही। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में बुधवार को मिनी स्टेडियम चकमंधाता में जनपदस्तरीय पीआरडी के 76वां स्थापना दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी डॉ.शिवाकांत द्विवेदी मौजूद रहें।
इस दौरान पीआरडी स्वयंसेवक की परेड, रस्साकसी व वॉलीबॉल की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परेड की सलामी मुख्य अतिथि द्वारा ली गई। कार्यक्रम के दौरान जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी दिनेश कुमार त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि को बुकें देकर स्वागत किया। परेड में 21-21 पीआरडी के स्वयंसेवक की कुल-3 टोलियां बनाई गई। एक-एक टोली में एक कमांडर शामिल रहें। जिसमें कुल-66 पीआरडी स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टोली नंबर एक को मिला। मुख्य अतिथि सीडीओ ने मेडल, प्रमाण पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया।
इस मौके पर व्यायाम शिक्षक रविकुमार तिवारी, आशुतोष गौतम, पुनीत कुमार, शशि प्रकाश तिवारी, भानु प्रताप सिंह व राजेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *