November 24, 2024
36

सोनभद्र। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में बुद्धवार को विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जनपद के करमा विकास खण्ड में आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार के निर्देशन में गत चुनावो में अपेक्षित प्रतिशत से कम मतदान वाले समस्त चिन्हांकित बूथों हेतु मतदाता जागरूकता अभियान संचालित कराने के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक की अगुवाई में चंद्रगुप्त मौर्य इंटरमीडिएट कॉलेज मधुपुर में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला विद्यालय निरीक्षक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वय द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा जनमानस को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए विस्तारित ध्वनि यंत्रों के माध्यम से गीतों एवं नारों का प्रयोग किया गया। तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधक श्री दयाशंकर सिंह सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों को मतदान हेतु शपथ भी दिलाई गई। इस आयोजन में जनपद के स्वीप नोडल शिक्षक श्री अनिल पासवान, प्रवक्ता राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज एवं आनंद त्रिपाठी सहित सैकड़ो की संख्या में जनमानस ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान की। इसी क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज अनपरा परिसर में आयोजित प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य महोदय की अध्यक्षता में मतदान हेतु छात्राओं को शपथ दिलाई गई। विकास खंड चतरा के राजकीय बालिका हाई स्कूल में शिक्षिका श्रीमती शिखा वर्मा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता हेतु छात्र-छात्राओं में कविता पाठ का भी आयोजन किया गया। विकासखंड करमा के हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया कला में भी प्रार्थना सभा के दौरान छात्राओं को मतदान हेतु जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *