November 24, 2024
s

महराजगंज तराई (बलरामपुर) / एक से 30 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर अनूप सिंह ने विकास खंड तुलसीपुर के मुख्यालय कौवापुर में अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए बैठक आयोजित की । खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव,सफाईकर्मी व ग्राम प्रधान को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाएं lसाथ ही जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि अपने घर के आस पास कहीं भी जलभराव न होने दें पानी भरे हुए स्थान पर मिट्टी डाल दें जिससे मक्षरों को पनपने का मौका नहीं मिलेगा l सयुंक्त खंड विकास अधिकारी सुनील आर्य ने कहा कि 1 अक्टूबर से शूरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण माह की पूरी तैयारी कर ली गई है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। ग्राम पंचायत मे सफाई के साथ दवा छिड़काव का कार्य भी कराया जायेगा। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृष्ण कुमार श्रीवास्तव,जेई राजू कुमार, ग्राम विकास अधिकारी मीनाक्षी राव,प्रदीप वर्मा, श्याम लाल, दिनेश कुमार,अनिल कुमार, उदय राज, सुनील कुमार,नीरज कुमार, आशीष कुशवाहा,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *