November 28, 2024
Oplus_131072

Oplus_131072

ललितपुर- सिद्धन रोड स्थित कला भवन में कलाविद् ओमप्रकाश बिरथरे द्वारा आयोजित विशिष्ट कला शिविर पेन्टिंग विद् ऑयल कलर्स का आयोजन 26 मई से 23 जून 2024 तक किया जा रहा है। शिविर का समय सांय 4 बजे से 5.30 बजे सायं तक होगा। शिविर आयोजक ओमप्रकाश बिरथरे ने बताया कि इस विशिष्ट कला शिविर में चित्र रचना तेल रंग के माध्यम से कैनवास, हार्डबोर्ड या आयल शीट पर ब्रश और नाइफ का प्रयोग करते हुए विभिन्न विधाओं द्वारा चित्र बनाने का अभ्यास कराया जायेगा। इस तकनीक से निर्मित चित्र कालजयी होते हैं। प्राचीन काल में इस विधा का बहुत प्रयोग होता था। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर बड़े शहरों में बहुत मंहगे संसाधनों पर उपलब्ध हो पाते हैं। परन्तु हमारा प्रयास है कि हम इस तरह के शिविर आयोजित करके अच्छे कुशल चित्रकार समाज को दे सके, जिससे वह अपना नाम कला के क्षेत्र में स्थापित करने के साथ ही साथ आत्मनिर्भर बन सके। यह शिविर भारतीय चित्रकला के निर्माण के प्राचीन आधारभूत छह अंग रूपभेद, प्रमाण, भाव, लावण्य, सादृश, वर्णिका भंग पर आधारित है। इस शिविर का रजिस्ट्रेशन 19 मई से 23 मई 2024 तक प्रातः 8 से 11 बजे तक कला भवन में किया जायेगा। इसके लिए आयु 14 वर्ष से ऊपर तथा कला में निपुण होना आवश्यक है। इस शिविर में केवल 25 कलासाधकों के लिए ही स्थान उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *