रसूलाबाद कानपुर देहात ।कन्नौज लोक सभा से सपा प्रत्याशी सपा प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार रसूलाबाद विधान सभा क्षेत्र की मरहमतावाद हवाई पट्टी पर हेलीकाप्टर से आकर पीडीए रथ से रोड शो करते हुए जनता से जनसंवाद करेंगे।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री चार बार समाजवादी पार्टी से विधायक रहे शिव कुमार बेरिया ने पत्रकारों को बताया कि कन्नौज लोक सभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सपा प्रमुख पूर्व मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव मरहमताबद हवाई पट्टी पर हेलीकाप्टर से आकर पीडीए रथ पर सवार होकर गहरा चौराहे पर एक सभा को सम्भोधित करने के बाद रसूलाबाद पहुंचेंगे जहाँ प्रमुख कस्बों कहिजरी अंगदपुर पहाड़ीपुर रसूलाबाद गौतमबुद्ध नगर कस्बा तिराहा व चौराहा व उसरी विलहा में पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों द्वारा स्वागत दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष आमजनता से जन संवाद भी करेंगे । बेरिया ने कहा वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मजबूती देकर भारी बहुमत से चुनाव जिताएंगे ।
सपा नेता सुरेश यादव ने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का है ।एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में इस विधान सभा मे कोई विकास कार्य नही कराया ।
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सांसद ने पूरन पुरवा ग्राम को गोद लिया था जहां कोई विकास कार्य नही कराया गया जिससे जनता नाराज है ।
उन्होंने कहा कि भाजपा की जुमले बाजी से अब जनता ऊब चुकी है व परेशान है और इस चुनाव में वह भाजपा को जवाब देकर विकास पुरुष अखिलेश यादव को वोट देने जा रही है ।
सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि यह चुनाव संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए है । उन्होंने कहा कि गरीबों दलितों पिछडो अल्पसंख्यक सहित गरीब सवर्णों के मान सम्मान की रक्षा के लिए सपा प्रमुख खुद चुनाव लड़ रहे है ।उन्होंने सम्मानित मतदाता बन्धुयो से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भारी बहुमत से चुनाव जिताने की अपील की ।
इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेत्री नीलम कठेरिया आलोक रत्न यादव पुष्पेंद्र यादव रसूलाबाद विधान सभा उपाध्यक्ष धीरज यादव छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विपिन शुक्ला वरिष्ठ नेता संजय यादव मुकेश यादव अवधेश यादव राजेन्द्र बहादुर राजपूत उतपल यादव सुधांशु यादव आशीष यादव आलोक बाजपेयी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
इसी तरह एक एक अन्य कार्यक्रम में समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री राम आसरे विश्व कर्मा ने भी अपने समाज के लोगो से मिलने के बाद एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि वह शुक्रवार को रसूलाबाद विधान सभा के राना इटाहा लाल गांव उसरी व धीर व नगर रसूलाबाद में जनता से जनसम्पर्क कर सपा की विकास योजनाओं को बताकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को वोट देने की अपील की ।
इस दौरान उनके साथ लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय गुप्ता महिला सभा की वरिष्ठ नेत्री नीता सचान सपा के नेता भारत शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य वीके शर्मा जय नारायण शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।