May 8, 2024

भदोही। सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सहायक रिटर्निग आफिसर, माईक्रो आब्जर्वर, का प्रशिक्षण सेण्ट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों/प्रशिक्षुओं को आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए निर्देशित किया कि दिये जा रहे प्रशिक्षण को गम्भीरता व जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करें, जहॉ भी डाउट हो तुरन्त पूछकर निवारण सुनिश्चित कर ले। सौपे गये दायित्वों को कर्तव्य निष्ठा व समपर्ण के साथ सम्पादित करें। सभी प्रशिक्षुओं से संवाद करते हुए उनकी उपस्थिति पंजिका को भी चेक किया। माईक्रो आब्जर्वरों को निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईवीएम चलाने की जानकारी सम्बन्धित प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया। शुक्रवार को 297 माईक्रो आर्ब्जवरों का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्ज द्वारा ई0वी0एम0 को विधिवत संचालन सिखाया गया तथा उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया। प्रशिक्षण में कुल 07 माईक्रोआर्ब्जवरों अनुपस्थित पाये गये। प्रशिक्षण में माईक्रोआब्जरों के कार्याे सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर प्रोजेक्टर के माध्यम से गहनता से प्रशिक्षण देते हुए प्रश्नावली के माध्यम से ज्ञान व समझ को परखा गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि मतदान जैसे संवेदनशील कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता/अनुपस्थिति बर्दाश्त नही की जाएगी तथा सभी अधिकारियों/प्रशिक्षुओं के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए कठोरतम, दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
कार्मिक प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को प्रशिक्षण पाये सभी अधिकारियों/प्रशिक्षुओं का अन्त में लिखित परीक्षा ली गयी है। अपने शिथिलता व लापरवाही के दृष्टिगत फेल होने वाले प्रशिक्षुओं पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *