कांधला,पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया और ट्रिपल राइडिंग करने वाले कई लोगों के चालान काटे। साथ ही वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
सोमवार को एसपी शामली अभिषेक झा के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने नगर के मुख्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए प्रत्येक वाहन की चेकिंग की। थाना प्रभारी परविंदर सिंह ने दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग, बडी नहर के निकट अभियान चलाते हुए प्रत्येक वाहन की जांच की। पुलिस ने संदिग्ध घूम रहे लोगों से भी पूछताछ की। साथ ही ट्रिपल राइडिंग करने वाले लोगों के चालान काटे। पुलिस ने कस्बे के मैन बाजार, रेलवे रोड, मोहल्ला खैल, दिल्ली बस स्टैंड पर भी फ्लैग मार्च किया। थाना प्रभारी का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा, संदिग्ध वाहनों के साथ ट्रिपल राइडिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अभियान के दौरान कई लोगों के चालान काटने की कार्रवाही की। जिसे लेकर वाहन स्वामीयों में हड़कम्प मचा रहा।