September 17, 2024

गाजीपुर।बिरनो- बृजेश कॉलेज आफ एजुकेशन सरदरपुर में 150 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि देवेंद्र प्रताप यादव उर्फ मटरू ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित कर स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने मौजूद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्टफोन वितरण एकमात्र योजना नहीं बल्कि शासन की मंशा है देश के भविष्य को शिक्षा के क्षेत्र में अगली पंक्ति में रखना आज पूरे देश और दुनिया में मोबाइल से ही 99% वर्क किया जा रहे हैं घर बैठे बैंकिंग सुविधा गांव से लेकर शहर तक की सरकारी योजनाएं साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के प्रति जानकारियां जैसे अनेक ऐसी सूचनाओं हैं जो घर बैठे मोबाइल से प्राप्त किया जा सकते हैं लेकिन जरूरत है स्मार्टफोन से सिर्फ अपने जीवन काल को स्मार्ट बनाने का सदुपयोग करें और विद्यालय परिवार का सम्मान बढ़ाएं। इस अवसर पर रामआधार इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय यादव ने सभी छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया कि आप लोग स्मार्टफोन का सही उपयोग करें । इस मौके पर बृजेश कॉलेज आफ एजुकेशन के मैनेजर वकील यादव सहित क्षेत्र के समाजसेवी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *