अगौता (बुलंदशहर)अगौता क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरपुर के गांव रायपुर कतौरी में एक सप्ताह तक चलने वाली “श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ” के शुभ अवसर पर सैकडों महिलाओं ने भव्य तरीके से कलश यात्रा निकाली। कथा आयोजनकर्ता रामनाथ महाराज उर्फ टीटू ने जानकारी देते हुए बताया कि सनातन धर्म संसार का सबसे पुराना व पवित्र धर्म है पूरे भारत वर्ष में भगवान श्री कृष्ण की महिमा व जन उद्धार के लिए बताए गये बातों को लेकर भागवत कथा का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में पहली बार हमारे गाँव रायपुर कतौरी में भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ है।जिसमे सर्वप्रथम महिलाओं द्वारा कलश यात्रा को पंडाल स्थल से चलकर ग्राम अजितपुर स्थित शिवालय से जल भरकर वापस पूरे गांव में बडे धूमधाम तरीके से कलश यात्रा निकाली गई है कार्यक्रम का आयोजन सभी ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है जो कि आज दिनांक 11 मार्च दिन सोमवार से शुरू होकर 17 मार्च तक समापन होगा। कथा का शुभारम्भ भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए फीता काटकर किया गया। कथावाचक मुकेश चन्द राही महाराज ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर प्रकाश डालते हुए भक्तों को उनके जीवनी से अवगत कराते हुए मानव जीवन जीने व भगवत में लिखी बातों को अपने जीवन में उतारने को प्रेरित किया। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन सुनकर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। इस कार्यक्रम में डा नरेश पाल, चौखेलाल, डा.संजय कुमार, महावीर सेठ जी, सुनील भटनागर, बिजेन्द्र सिंह, कंवरप्रसाद, रूचि पाल, बंटी सिंह, भगवानदास, हरविन्द्र, ललित,जीतू,जगदीश पाल,धर्मपाल सिंह इत्यादि सहित सैकडों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।