श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” धाम पर साफ़ सफाई प्रसाद वितरण 22 जनवरी के खुशियों का किया इजहार –
मनिहारी। आज पुरे देश में आस्था और विश्वास की नगरी अयोध्या जी जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म भूमि है जहां 550 वर्षों के बाद हमारे सनातनी हिन्दुओं ने अपने जान का बलिदान दिया था मन्दिर को बचाने में, मगर बिदेशी मुगल सम्राट ने हिन्दू आस्था के मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम मन्दिर का विध्वंस कर बाबरी मस्जिद बनाया था आज हिन्दूओं का खोया हुआ स्वाभिमान फिर हमें मिल रहा है इसके लिए कोई मानव महामानव बन राम और हनुमान के रुप में हमें यह सौभाग्य दिया है तो हम सभी हिन्दू भाई अपने अपने गांव अपने अपने कस्बे में जो भी मन्दिर और शिवाला हो जहां हमारे देवता विराजमान हैं उनका आप साफ़ सफाई 22 जनवरी 2024 तक कर पूजा आरती घंट घडियाल शंख बजाकर पूजा अर्चना हेतु अपने परिवार अपने पास पडोस के हिन्दूओं को लेकर करीये और प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने अपने घर दीप जलाकर पटाखे फोड दीपोत्सव मनायें। आज श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” धाम पर सभी पदाधिकारि राजेश जायसवाल कार्यकारी अध्यक्ष रामरतन सिंह ब0 महामंत्री प्रमोद दुबे सचिव रामअवध गुप्ता उपाध्यक्ष सतेन्द्र तिवारी “पप्पू” धार्मिक और मांगलिक विद्वान ब्राह्मण मंदिर धाम पर साफ़ सफाई विधि विधान से पूजा अर्चना कर लोगों को प्रसाद बाटकर सभी से ऐसा करने हेतु आवाहन किया।