May 3, 2024

बुलंदशहर/नरौरा/राजघाट में बुधवार को श्रीराम चंद्र की रथ शोभायात्रा बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा से पहले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का पांच तत्वों से हुआ दूध अभिषेक विधि विधान से की पूजा अर्चना कर रथ शोभायात्रा का शुभारंभ ज्ञानेश्वर महाराज ब्रह्मचारी के कर कमलों द्वारा किया गया मेला के पदाधिकारियों ने ज्ञानेश्वर महाराज को पगड़ी शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया शोभायात्रा में हाथरस की मशहूर काली को देख दर्शक रह गए दंग मंडल के पदाधिकारियों ने जगह-जगह पुष्प बर्षा कर रथ शोभायात्रा का स्वागत किया और आरती उतारी ढोल नगाड़े व बैंड बाजे के साथ रथ शोभायात्रा निकाली गई। बुधसैन चौक पर शोभायात्रा का विशेष कार्यक्रम रखा गया शोभायात्रा पर पुष्प बर्षा कर श्री श्याम सेवा मंडल और युवा संगठन के पदाधिकारियों ने आरती उतारी और श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त किया।
जय श्री राम के जयकारों से गुंजा बुधसैन चौक रामजी की बगीची पर आतिशबाजी भी दिखाई गई फिर भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की आरती उतारी शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन के रहे पुख्ता इंतजाम शोभायात्रा राम मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार, घंटा घर, रामलीला ग्राउंड, बुधसैन चौक, गंगा मंदिर से होती हुई रामजी की बगीची वहां से शोभायात्रा घी की कोठी,पातालेश्वर महादेव मंदिर से राम मंदिर पर शोभायात्रा का समापन किया जाएगा इस अवसर पर मेला अध्यक्ष ऋषि शर्मा श्री श्याम सेवा मंडल संस्थापक पवन शर्मा, पुजारी कन्हैयालाल शर्मा, अंशुल शर्मा, शिवम शर्मा, जय शर्मा, रवि गोयल, कुलदीप शर्मा, श्रवण शर्मा, रविंद्र शर्मा, विकास कौशिक, सत्यवीर चौधरी, विजय शर्मा, हिमांशु भारद्वाज,तुलाराम शर्मा, सोनू गोयल, सुमित चौधरी, कन्हैयालाल अग्रवाल,विशाल शर्मा,शांतनू भारद्वाज, माधव शर्मा, राहुल मित्तल,हिमांशु गौड, सहित तमाम भक्त गण आदि शोभायात्रा में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *