July 27, 2024
Shri Prakash Mishra, Professor of Education Department of MLK PG College, received Shiksha Bhushan Award.

Shri Prakash Mishra, Professor of Education Department of MLK PG College, received Shiksha Bhushan Award.

एम एल के पी जी कालेज के शिक्षा विभाग के प्रोफेसर श्री प्रकाश मिश्र को मिला शिक्षा भूषण सम्मान
टी 0 बी 0लाल
बलरामपुर/महारानी लाल कुंवर पीजी कॉलेज के शिक्षक शिक्षा विभाग विभाग के प्रोफेसर श्री प्रकाश मिश्र को शिक्षा -भूषण सम्मान प्राप्त हुआ है। यह सम्मान त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू (नेपाल),श्री एस टी कॉलेज आफ एजुकेशन ,जहानाबाद (बिहार) संबद्ध मगध विश्वविद्यालय, बोधगया (बिहार) तथा ” हिमालिनी “डॉ कृष्ण चंद्र मिश्र पब्लिकेशन, काठमांडू नेपाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में काठमांडू में प्रदान किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ अमित कुमार ने बताया कि यह शिक्षा- भूषण सम्मान प्रोफेसर मिश्रा की सृजनात्मक एवं रचनात्मक की अभिव्यक्ति तथा शिक्षा , संस्कृति, साहित्य और अनुसंधान के क्षेत्र में निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के लिए दिया गया। प्रोफेसर मिश्रा का इन क्षेत्रों में किये गये कार्यों ने एक उच्च मानक स्थापित किया है। डॉ अमित कुमार ने बताया कि प्रोफेसर मिश्रा को शिक्षा भूषण सम्मान से अलंकृत करते हुए हमें गर्व की अनुभूति हो रही है। प्रोफेसर मिश्रा के इस सम्मान के प्राप्त करने पर मुख्य नियंता प्रोफेसर पीके सिंह , बीएड विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर राघवेंद्र सिंह, सहायक आचार्य डॉ राम रहीस ,शिक्षा शास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ दिनेश मौर्य, आइक्यूएसी समन्वयक प्रोफेसर तबस्सुम ,डॉ बी0पी0 वर्मा सहित महाविद्यालय के कई प्राध्यापकों ने प्रोफेसर मिश्रा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *