भदोही। इस बार भाई-बहन का पावन त्यौहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। जिसके लिए बहनें अपने भाइयों के लिए राखियां खरीद रहीं हैं। नगर में राखियों का बाजार भी सज गया है। यहां कई तरह के डिजाइन की राखियां आ गई हैं। जिनमें ब्रेसलेट राखी, छोटे बच्चों के लिए सॉफ्ट राखी, बच्चों को आकर्षित करने के लिए तमाम राखियां बिक रही हैं। जिन बहनों के भाई दूर रहते हैं। उन बहनों द्वारा पहले से ही अपने भाइयों के लिए राखियां खरीदकर पोस्ट आफिस से या फिर कोरियर के माध्यम से भेज चुकी है। लेकिन जिनके भाई घर पर ही रहते हैं। वह बहने अपने भाइयों के लिए अब राखियों की खरीदारी कर रही है। नगर में राखियों की बिक्री करने वाले एक दुकानदार ने बताया कि काफी समय से वें राखियों की बिक्री कर रहे हैं। पहले बाजार में धागों और मोतियों की साधारण राखियां बेची जाती थी। लेकिन वक्त के साथ-साथ कई वैरायटी की राखियां अब मार्केट में आने लगी हैं। इस बार रक्षाबंधन के लिए कई तरह की खास राखियां आई हैं। न्यू बोर्न बेबी से लेकर बड़े लोगों तक के लिए अलग-अलग डिजाइन और प्रकार की राखियां बेची जा रही हैं। अब मोतियों की जगह अमेरिकन डायमंड ने ले ली है। ऐसे में एडी में यूथ काफी ज्यादा राखी लेना पसंद करते हैं। अब डोरेमोन, नोबिता, शिन-चैन जैसे जापानी कैरेक्टर से लेकर के मोटू पतलू जैसे इंडियन कार्टून कैरेक्टर्स की भी राखियों पर देखे जा रहे हैं। वहीं बच्चों को आकर्षित करने के लिए सिर्फ कार्टून ही नहीं बल्कि इस बार विसल राखी आ रही है। जिसे बच्चे बजा भी सकते हैं. अलग-अलग डिजाइन और आकार में राखियां लोग पसंद करते हैं। कुछ लोगों को बड़े आकार की राखियां पसंद होती है तो कुछ लोग छोटी राखियां पहनना पसंद करते हैं। छोटे बच्चों के लिए बंद स्टाइल राखी इसलिए पसंद है। क्योंकि यह राखी वॉच ज्यादा लग रही है। इसमें लाइट जलने से बच्चे अधिक पंसद कर रहे हैं।