घोरावल, सोनभद्र। महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के विवाह की तैयारी के लिए शिवद्वार मंदिर प्रबंधन तैयारी में लगा हुआ है। बुधवार को श्री शिव पार्वती मंदिर सेवा समिति के सौजन्य से पुजारियों द्वारा भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के विवाह के पूर्व होने वाले हल्दी रस्म को संपन्न कराया गया। पुजारी अजय गिरी ने बताया कि, भगवान शिव एवं माता पार्वती का विवाह महाशिवरात्रि के दिन ही हुआ था, इस उपलक्ष में शिवद्वार धाम में 10 दिन तक मेले का आयोजन किया जाता है। विवाह के पूर्व वर के रूप में भगवान शिव एवं वधू के रूप में माता पार्वती को हल्दी लगाया गया। इसके बाद पीले वस्त्रों, पीले फूलों व अन्य सामग्री से उनका श्रृंगार किया गया और हल्दी की रस्म संपन्न कराई गई। इस अवसर पर मुख्य पुजारी महंत सुरेश गिरी, अजय गिरी, सुभाष गिरी, अरविंद गिरी, शिवराज गिरी इत्यादि रहे।