November 23, 2024
Shiva Panchayatan deity installed in ancient Narmadeshwar Mahadev temple

Shiva Panchayatan deity installed in ancient Narmadeshwar Mahadev temple

प्राचीन नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शिव पंचायतन देवता हुए प्रतिष्ठापित
सभी वेदियों को हवन पूजन व मंत्रोच्चार के बाद मंदिर में कराया गया विश्राम
भदोही। नगर के बाज़ार सलावत खां छितनी तालाब स्थित प्राचीन नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय प्रतिष्ठापना कार्यक्रम हवन पूजन तथा मंत्रोच्चार के साथ सकुशल सम्पन्न हुआ। पुजारी राहुल पंडित ने बताया कि मंदिर में जो पुराने प्रतिमा विग्रह थे यानी विखंडित थे उनका प्रतिष्ठान पूजन 20 जनवरी को आरम्भ किया गया था उसके बाद उनको विसर्जित किया गया। वहीं 21 जनवरी को नए वेदियों को शोभा यात्रा के साथ नगर में भ्रमण कराया गया। आज 22 जनवरी सोमवार को सभी वेदियों यानी शिव पंचायतन देवता को मंदिर में हवन पूजन तथा मंत्रोच्चार के बाद विश्राम कराया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं शिव भक्त विनीत बरनवाल ने कहा 19 जनवरी के सांय से ही प्राचीन नर्मदेश्वर शिव मंदिर में विखंडित वेदियों का पूजन अर्चन शुरू हुआ तत्पश्चात नए वेदियों के मंदिर में विश्राम करने के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। श्री बरनवाल ने कहा प्रतिष्ठापना के बाद सांय से मंदिर में भजन कीर्तन का कार्यक्रम शुरू हुआ और 23 जनवरी को मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। शिव पंचायतन देवता के प्रतिष्ठापना के अवसर पर मंदिर में भक्तों का जबरजस्त भक्ति देखने को मिला वहीं हवन पूजन के साथ ही साथ घण्टा घड़ियाल तथा शंख बजाए गए। काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे भक्ति रस में डूबे रहे। महिलाएं पूजन अर्चन के बाद भजन कीर्तन में लीन रहीं। इस मौके पर मंदिर की देखरेख करने वाले स्व. अविनाश चन्द बरनवाल का पूरा परिवार अनिल बरनवाल, नीरज बरनवाल, पंकज बरनवाल व उनके परिवार की बहू बेटियों ने शिव मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की तथा पुजारी व पंडित से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यशील जायसवाल, गिरधारी जायसवाल, अजय दुबे, अरविंद मौर्य, जेपी जायसवाल, भरत जायसवाल, विपुल बरनवाल, विकास बरनवाल, राकेश बरनवाल, राजू सेठ, लवकुश जायसवाल, सुनील गुप्ता, दीपक बजाज,आषुतोष बरनवाल, सुनील गुप्ता, दर्पण बरनवाल, योगी बरनवाल, अनुपम शर्मा आदि प्रमुख रूप से रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *