November 23, 2024
Seeing the activities of Panch Kalyanak is the reason for Samyagdarshan - Muni Humble Sagar

Seeing the activities of Panch Kalyanak is the reason for Samyagdarshan - Muni Humble SagarSeeing the activities of Panch Kalyanak is the reason for Samyagdarshan - Muni Humble Sagar

पंच कल्याणक की क्रियाएं देखना सम्यग्दर्शन का कारण है – मुनि विनम्र सागर
पहल टुडे
ललितपुर- तालबेहट के पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित श्रीमज्जिनेंद्र पंचकल्याणक महोत्सव के चौथे दिन कार्यक्रम स्थल अयोध्या नगरी मर्दन सिंह ग्राउंड पर मुनि विनम्र सागर महाराज, मुनि निस्वार्थ सागर, मुनि निर्मद सागर, मुनि निसर्ग सागर, मुनि श्रमण सागर एवं क्षुल्लक हीरक सागर के सानिध्य और प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी नितिन भैया खुरई एवं सह प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी दीपक भैया टेहरका के नेतृत्व में सामूहिक अभिषेक शांतिधारा के बाद जन्म कल्याणक का पूजन विधान किया। मुनि विनम्र सागर महाराज ने कहा पंच कल्याणक की क्रियाएं देखना सम्यग्दर्शन का कारण है, जिसे पूरे मनोभाव से देखें और अपने जीवन को सफल बनाएं। मुनि निस्वार्थ सागर महाराज ने कहा जिसने अपने जीवन में सहनशीलता दिखायी वही भगवान बने हैं दोपहर में तप कल्याणक की क्रियायें विधि विधान से सम्पन्न की गयी। जिसमें पाणिग्रहण संस्कार विधि, राज्याभिषेक, राजा महाराजा के द्वारा भेंट समर्पण, महामंडलेश्वर एवं सेनापति की नियुक्ति, षटकर्म उपदेश, दंड नीति, ब्राह्मी सुंदरी की शिक्षा, निलांजना नृत्य, बारह भावना की प्रस्तुति, लौकान्तिक देवागमन, युवराज भरत-बाहुबली, राजतिलक, दीक्षाभिषेक, दीक्षा, वन गमन, दीक्षा कल्याणक संस्कार विधि का भव्य आयोजन किया गया। रात्रि में महाआरती, भरत महाराज का राजदरबार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न किये गये। इस मौक़े पर माता-पिता वीना अजय जैन ललितपुर, सौधर्म इन्द्र चौधरी नेहा विकास कुमार, रूबी आकाश जैन, कुबेर इन्द्र मिठया यशपाल जैन, ध्वजारोहणकर्ता सुरेंद्र कुमार प्रीतेश पवैया, महायज्ञनायक मोदी यशपाल सागर जैन, राजा श्रेयांश पं. विजय कृष्ण अजय जैन अज्जू, राजा सोम मोदी विनोद कुमार सजल जैन, भरत चक्रवर्ती मोदी देवेंद्र कुमार गौरव जैन बसार, बाहुबली इन्द्र निर्मल कुमार नितिन बुखारिया, यज्ञ नायक चौधरी गजेन्द्र कुमार मुकुल जैन देवास एवं मिठया राजीव कुमार मयंक जैन, ईशान इन्द्र नरेश कुमार दीपक जैन पारौन, सनत कुमार इन्द्र मोदी प्रकाश चंद प्रशांत जैन पारौन, महेंद्र इन्द्र डॉ. महेंद्र कुमार जैन, विधि नायक कमल कुमार गौतम मोदी बसार, मंडप उद्घाटनकर्ता मोदी अरुण कुमार अभिषेक जैन, ब्रह्म इन्द्र आंनद कुमार सौरभ मोदी, ब्राह्मोत्तर इन्द्र सुकमाल कुमार सुधीर चौधरी एवं अजित कुमार, अशोक जैन, संत प्रसाद मिठ्या, प्रकाश परिधान, अनिल कुमार, सुनील जैन, रीतेश चौधरी, प्रवीन कुमार, शैलेश जैन, मनोज कुमार, राकेश मोदी, मेघराज जैन, अनुराग मिठ्या, कमलेश जैन, संजय कुमार, रंजीत जैन, कपिल मोदी, हितेंद्र पवैया, धर्णेन्द्र जैन, जितेंद्र कुमार, आलोक जैन, अरविन्द कुमार, विकास जैन, रोहित जैन, जैनेन्द्र, सौरभ पवैया, आदेश मोदी, विशाल पवा, सौरभ कड़ेसरा, प्रिंस जैन, अभिषेक कुमार, नरेंद्र कुमार, अजय, अमन, अमित जैन, आशीष कुमार, अंकित जैन, स्वतंत्र, पियूष, शनि, विशाल चौधरी, प्रमिलराज, मिलनराज, संकेत बजाज, राहिलराज, अनुज, अचिन, राहुल, मयूर, आयुष, मुकुल, शुभम, अर्पित, इन्दर, आगम, सिद्धार्थ, वैभव, हर्ष जैन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में दिगम्बर जैन मंदिर समिति, पंचकल्याणक समिति, अहिंसा सेवा संगठन, वीर सेवा दल, जैन युवा सेवा संघ, जैन मिलन सहित सकल दिगम्बर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन नितिन भैया खुरई एवं चौधरी चक्रेश जैन ने किया। आभार व्यक्त राजीव कुमार एवं यशपाल जैन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *