बलरामपुर/ 9वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर द्वारा सीमा चौकी सिरियानाका के नंदमहरा गाँव में आर.के. तेजकुमार (उप० कमाडेंट) नौवी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत दालों जिसमे मूंग और उड़द का बीज वितरण किया गया । वितरण के दौरान मुख्य अतिथि कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर द्वारा बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा उठाया जा रहा यह कदम सराहनीय है।इस योजना से सीमावर्ती ग्रामीणों के बेरोजगार युवाओं द्वारा बीज का उपयोग कर अपना खुद का व्यवसाय व आय बढ़ाने में मदद मिलेगा। 9वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कार्यक्रम का प्रंशसा करते हुए सशस्त्र सीमा बल के कर्मियो को धन्यवाद दिया l
कार्यक्रम के दौरान नीरज कुमार सिंह (उप.कमांडेंट) नौवी वाहिनी, अल्ताफ अली (आई.बी) सहेंदर सिंह उपनिरीक्षक नंदमहरा पुलिस प्रभारी , प्रधान मालिका राम यादव एवम काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।