कोंच। नगर पालिका द्वारा कराई जा रही नाला सफाई का बुधवार को एसडीएम ने निरीक्षण किया है। उन्होंने पालिका के ईओ को कड़े निर्देश दिए है कि नाला सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बारिश में कस्बे के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए।
बुधवार को एसडीएम ज्योति सिंह ने कस्बे में नगर पालिका द्वारा कराई जा रही नाला सफाई का जायजा लिया। एसडीएम ने महेशपुरा रोड ईदगाह के पास बना नाला, रामतलैया पर बना नाला, नई बस्ती में कंजड़ बाबा के पास बना नाला एवं नदीगांव रोड पर सिकरी रोड नरिया आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने पालिका ईओ को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कस्बे के सभी नाला नालियों को तेजी से साफ सफाई करा लें, नालों में कचरा आदि बिल्कुल नहीं दिखना चाहिए। बारिश में कही भी जल भराव की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। नाला सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान ईओ पवन किशोर मौर्य, सफाई इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन आदि मौजूद रहे। एसडीएम ज्योति सिंह ने कस्बे के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बारिश का समय चल रहा है, नाला नालियां को साफ रखना हमारी भी जिम्मेदारी है। कोई भी नाला नालियों को कूड़ा न डाले जिससे नाला नालियां जाम होकर हमारी परेशानी न बन सकें। पालिका की ओर से कूड़ा वाहन चलाए जा रहे हैं उनका प्रयोग करें या अपके पास रखे गए कूड़ा दानों का प्रयोग करें। कस्बे को साफ और स्वच्छ रखने में पालिका की मदद करें।