गाजीपुर – बिरनो स्थानीय ब्लॉक परिसर से बुधवार को उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस जागरूकता रैली को उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम व सदर तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। रैली में शामिल शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग, पंचायत सहायक ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, सहित ब्लॉक के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। जागरूकता रैली में लोगों को देश और समाज के हित में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। रैली के पूर्व ब्लाक कर्मचारियों सहित सभी विभाग के कर्मचारी बिरनो ब्लॉक परिसर में इकट्ठा हुए। यहां पर उप जिला अधिकारी प्रखर उत्तम ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को आगे के लिए रवाना किया । यह रैली बिरनो ब्लॉक परिसर से शुरू होकर बिरनो गांव, जयरामपुर,बिरनो थाना, गन्नापुर, डाड़ी टोल प्लाजा, भड़सर,जाकर समापन किया गया। इस मतदान करने के लिए लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील करती रही। इस दौरान रैली में कर्मचारियों ने तख्तियां के माध्यम से लोगों को बिना किसी डर में आए देश और समाज हित के लिए वोट आवश्यक देने की अपील करते रहे। कर्मचारी हाथों में जागरूकता स्लोगन लिखित तख्तियों लेकर इस जागरूकता रैली में शामिल हुए। इस जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए सदर एसडीएम प्रखर उत्तम ने कहा कि बिना जाति धर्म में भेदभाव किए बिना किसी प्रलोभन दर और बहकावे आदि से बिना प्रभावित हुए देश और समाज हित में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे इसके साथ ही अपने घर और आसपास के समाज में भी सबको अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, सीमा कुमारी खंड विकास अधिकारी, अवनेंद्र कुमार एडीओ पंचायत, अमरनाथ यादव शिक्षक, शिवलोचन यादव शिक्षक,एडीओ समाज कल्याण बिपिन कुमार,मनोज यादव ग्राम विकास अधिकारी, संत कुमार जायसवाल, रामचेत यादव, लल्लन यादव, श्याम सुंदर यादव, बेचन यादव पंचायत सहायक सहित बिरनो थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।