जेल कारागार में रामनवमी पर हुआ भव्य आयोजन, बंदियों ने की प्रस्तुति

0 minutes, 0 seconds Read

गाजीपुर।जिला कारागार में रामनवमी के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के शुभारम्भ मे महिला बैरक में कन्या पूजन कर व्रति महिलाओं ने पारन किया। दोपहर से रामनवमी के पावन पर्व पर महिला एवं पुरूष बन्दियों ने भजन-किर्तन कर भगवान श्री राम को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। महिला बन्दियो मे दीपू तिवारी, उषा देवी, विजयबाला देवी आदि महिला बन्दियों ने देवी गीत गाकर माहौल को राममय बना दिया। पुरुष बन्दियों मे उमेश, रविप्रताप, शुभम मिश्रा ने देवी गीत प्रस्तुत किया व सतीश कुमार ने ढोलक बजाकर उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अन्त मे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये बन्दियों को जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश ने पुरस्कृत किया। महिला बन्दियों के साथ रह-रहे बालक व बालिकाओं को खाने-पीने व पढने लिखने का किट वितरित किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान अरविन्द बिन्द (49/50) तथा तथा द्वितीय स्थान दीपक सिंह यादव, संदीप सिंह यादव व श्यामसुन्दर तीनो ने (48/50) अंक प्राप्त किया। जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश व प्रभारी जेलर रविन्द्र सिंह यादव मे उपस्थित बन्दियों को रामनवमी पर्व की शुभ कामना देते हुए सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपकारापाल रविन्द्र सिंह,शिक्षाध्यापक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव,अभय मौर्य, बन्दीरक्षक व बन्दी आदि उपस्थित रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *