November 10, 2024
IMG-20240430-WA1500

जखनियां गाजीपुर। जखनियां तहसील परिसर में आज शाम 7:00 बजे उप जिलाधिकारी कमलेश सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार धुर्वेश कुमार सिंह सहित नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक,लेखपाल के मौजूदगी में भव्य मतदीप बनाकर 1 जून को मतदान औसत शत प्रतिशत बढ़ाने का लोगों से अपील की। इस मौके पर उप जिलाधिकारी कमलेश सिंह ने कहा कि कैंडल और रंगोली बनाकर मत दीप जलाने का उद्देश्य था कि 1 जून को लोग शत प्रतिशत मतदान करें। गाजीपुर 75 लोकसभा में शत प्रतिशत मतदान बढ़ाने के लिए लोगों से अपील किया। उन्होंने कहा कि किसी के प्रलोभन में नहीं आना है घर से निकल कर बूथ पर पहुंचकर अपना मतदान जरूर करें। इस मौके पर तहसीलदार धुर्वेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप, विवेकानंद सिंह, सौरभ सिंह, प्रवीण गुप्ता, प्रशांत सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *