नानपारा तहसील/बहराइच। विकास खंड नवाबगंज अंतर्गत जमोग चरदा मे स्थित पंडित राधे श्याम पांडय सरस्वती इन्टर कॉलेज में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे कालेज के छात्रों द्वारा फिज़िक केमिस्ट्री एवं बायलोजी के साथ साथ पर्यावरण संरचना से संबंधित विविध माडल प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा दद्दन सिंह ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों मे बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। कार्यक्रम मे कालेज के आदित्यवीर, प्रसंशा, हंशिका, जतिन, अनामिका एवं राहुल आदि छात्रों ने अपने अपने मॉडलों को प्रस्तुत किया। इसके साथ ही छात्रों के द्वारा खाने के 12 स्टॉल एवं 2 गेम के स्टॉल लगाए गए जिनमे मंचूरियन, चिली पनीर, चाट, पनीर पकौड़ा, चना मसाला, गुलाब जामुन इत्यादि के व्यंजन बना कर बच्चों द्वारा स्टॉल में बिक्री की गई। स्टॉल में आकृति सिंह, श्रेया जैसवाल, आज्ञा जैसवाल, आदित्य वर्मा, अनुज वर्मा आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य बी एस मिश्रा, प्रबंधक विजयालक्ष्मी पांडेय, सहित कौशलेंद्र पांडेय, अभय दीक्षित, शिक्षक आशीष मिश्र, अरूण शर्मा, जी बी पाठक, अवनीश गुप्ता, रिचा जायसवाल, अजमल शाह, निशात खान, अजय त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।