November 24, 2024
19

कैराना। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ इकाई कैराना की बैठक आयोजित की गई। बैठक शहजाद मलिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिसमें मान्यता प्राप्त विद्यालयों की समस्याओं के समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई तथा उच्चाधिकारियों से मिलकर इन समस्याओं का समाधान करने पर विचार किया गया। जिसका संरक्षण डीके पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजकुमार सेन ने किया तथा अपने अनुभवों को सहकर्मियों के साथ साझा किया तथा सहकर्मियों का मार्गदर्शन किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सेंट आरसी स्कूल से यशस्वी पवार ने भी सहकर्मियों के समक्ष कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे। तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में संगठित तरीके से कार्य करने पर विचार किया गया। कैराना नगर क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा छात्र संख्या बढ़ाने पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आपस में समन्वय स्थापित कर जो बच्चे अभी भी शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित हैं उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने पर चर्चा की गई। जिससे आने वाले समय में यह बच्चे देश के भविष्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर बैठक के मेजबान काजी शादाब अहमद प्रबंधक मौलाना अबुल कलाम आजाद पब्लिक स्कूल ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। काजी शादाब एडवोकेट ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज नगर क्षेत्र के हजारों बच्चे अभी भी शिक्षा की मुख्यधारा से दूर हैं। इनकी न्यूनतम छात्र संख्या 5000 से अधिक है, जिसमें से 5000 से अधिक बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से दूर हैं, जिस पर सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय उच्चाधिकारियों को ध्यान में रखते हुए गरीब व असहाय व विरल बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करें। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो कैराना में शिक्षा की गुणवत्ता पर काफी असर पड़ेगा। जहां कैराना का शिक्षा स्तर बहुत ज्यादा गिरता जा रहा है जिस ओर उच्च अधिकारियों को भी संज्ञान लेना चाहिए कैराना नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाया जाए तथा दुर्लभ श्रेणी के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर रईस अहमद, शमशाद अंसारी, खालिद अहमद, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय इकाई कैराना अध्यक्ष एडवोकेट शहजाद मलिक, नौशाद चौधरी, कासिम मास्टर, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय इकाई कैराना सचिव एनए पब्लिक स्कूल प्रबंधक सलीम, राशिद मलिक, प्रबंधक व अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा इकाइयों के सभी प्रबंधक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *