भदोही लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती जनपद में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजित हुआ। डीएम व सीडीओ के नेतृत्व में बडे उत्साह के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस मना।
इस दौरान यह स्वतंत्र भारत के वास्तुकार के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को मान्यता देने और राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता सुदृढ़ करने का दिन है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर के स्थान पर 30 को नरक चतुर्दशी, 31 दीपावली के कारण आज भव्यता के साथ गरिमापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश की एकता और अखंडता के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत शपथ ली गई। विधायक दीनानाथ भास्कर बताया कि 562 देशी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण के लिए महात्मा गांधी ने लौह पुरूष की उपाधि दी। डीएम विशाल सिंह ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर कहा कि भारतीय भू-राजनीतिक एकीकरण के लिए भारत देश हमेशा सरदार पटेल के योगदानों के प्रति कृतज्ञ रहेंगा। एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने में सरदार पटेल का अप्रतिम योगदान है।
सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। डीआईओएस अंशुमान व बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में जनपद के सभी कालेजों में प्रभात फेरी निकाली गई।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र, ब्लाक प्रमुख अभोली प्रियंका बिंद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।