भदोही। नगर पालिका परिषद गोपीगंज के सफाईकर्मियों ने शनिवार को नगर से कूड़ा उठान के उपरांत कूड़ा लदे ट्रैक्टर पालिका कार्यालय के पीछे खड़ा कर विरोध प्रदर्शन किया। सफाईकर्मियों व ट्रैक्टर चालक को मारने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की। ज्ञात हो कि एक नवंबर को कूड़ा गिराने जा रहे सफाईकर्मियों व ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी गई थी। इस तरह की घटना के बाद गांव के लोगों द्वारा आए दिन धमकी देने से सफाईकर्मी नाराज दिखे। उसी को लेकर घटना से परेशान सफाईकर्मियों ने आज नगर से कूड़ा तो उठाया। लेकिन उसे निस्तारण केंद्र गुलौरी न ले जाकर कूड़ा लदा ट्रैक्टर कार्यालय के पीछे खड़ा कर दिया। कूड़ा निस्तारण के लिए नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा गुलौरी गांव में जमीन खरीदा गया है। जहा कूड़े का निस्तारण किया जाता है। जिसका विरोध स्थानीय ग्रामीण करते हैं। सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया कि एक नवंबर को कूड़ा गिराने जा रहे सफाईकर्मियों व ट्रैक्टर चालक की पिटाई के बाद आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई न होने से उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है। आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि बिना सुरक्षा व्यवस्था के कूड़ा निस्तारण नही हो पाएगा।
इस मौके पर विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्तार, परवेज, निरहू, नूरअली, छोटू, गणेश, विजय, राकेश, मनीष, रामचंद्र व अन्य सफाईकर्मी शामिल रहें।