October 30, 2024
Sanatani will always be indebted to the jailed Kar Sevaks - Shikha Tripathi

Sanatani will always be indebted to the jailed Kar Sevaks - Shikha Tripathi

जेल गए कारसेवकों का हमेशा ऋणी रहेगा सनातनी – शिखा त्रिपाठी
शिखा त्रिपाठी ने कार्यसेवकों को किया सम्मानित
बहराइच l शिखा त्रिपाठी ने कहा आज श्री राम मन्दिर, प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर, श्री हनुमान मन्दिर गजाधरपुर, में आयोजित कार्यक्रम में, श्री राममन्दिर आंदोलन में गजाधरपुर क्षेत्र सें जेल गये कारसेवको कों सम्मानित करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। श्री त्रिपाठी ने आयोजित विशाल भंडारे मे कार्यसेवको एवं सभी राम भक्तो के साथ के प्रसाद ग्रहण किया। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मनकामेश्वर शिव मंदिर गजाधरपुर में उक्त अवसर पर अखंड रामायण पाठ, संघ एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा मोदी जी के अयोध्या से सीधे प्रसारण को एलसीडी के द्वारा आम जनता को दिखाने का काम एवं दूरदराज के गांव से निकल रही शोभा यात्राओं का स्वागत अभिनंदन करते हुए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में, विभाग सह संघचालक बहराइच, मणि विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री कृष्णानन्द शुक्ल, श्रद्धेयबाबाजी,पूर्व सहकारिता मन्त्री, मुकुट बिहारी वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस शुभ अवसर पर,विभाग कार्यवाह अम्बिका प्रसाद,जिला प्रचारक अजय, जिला कार्यवाह भूपेन्द्र,खंड कार्यवाह सौरभ अवस्थी, विधानसभा प्रभारी कैंसरगंज गौरव वर्मा,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि फखरपुर रणवीर सिंह उर्फ मुन्ना भैय्या,विजय बहादुर सिंह, ह्रदयराम, मनोज शुक्ल, गुड्डू गौड़, मूलचंद उपाध्याय, शिवकुमार, सुरेश, कमलेश, मंशाराम, दीपक, अखिलेश, राजन,कपिल,सहित सैकड़ो राम भक्त उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *