बलिया/ समाजवादी पार्टी आगामी 13 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार को जनपद में जर्जर स्वास्थ्य एवं विद्युत व्यवस्था,बाढ़ और कटान के पीड़ितों की दुर्दशाअवैध शराब तस्करी,कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बढ़ते अपराध सड़को की दुर्दशा भ्रष्ट्राचार महंगाई दलित उत्पीड़न की बढ़ती घटनाएं आदि जनहित के सवालों पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि बलिया जनपद स्वास्थ्य की स्थिति बाद से बदतर हैं मुख्यमंत्री जी जितने बार बलिया आए हैं उतने बार मेडिकल कालेज की बात करते हैं लेकिन वह घोषणा हवा में ही रह जाती हैं जिले में विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी हैं रोस्टर मजाक बन गया हैं महीनो लग जा रहे है एक ट्रांसफार्मर बदलने में भाजपा सरकार में अपराधी सड़क पे नंगा नाच कर रहे हैं और पुलिस थाने में रुपया गिन रही है नरही छापेमारी से यह स्पष्ट हो गया है सपा जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की बहकी बहकी बाते सरकार के लोग कर रहे है लेकिन सच्चाई यह है कि बलिया में भाजपा के जनप्रतिनिधि और नेता ही पुलिस की देखरेख में अवैध शराब का धंधा कर और करा रहे हैं प्रशासन बीजेपी कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहा हैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नाहक में परेशान किया जा रहा हैं, जनपद का किसान बाढ़ और कटान से परेशान हैं सरकार के लोग वही पर लूट में लगे हैं बीजेपी आरक्षण को खत्म करने का कुचक्र कर रही है नौजवान व्यापारी छात्र सभी वर्ग परेशान हैं समाजवादी पार्टी इन सभी समस्याओं को लेकर शासन से लेकर जिले तक और सदन में भी मुखर रही हैं लेकिन हमारी बातो को अनसुना किया जा रहा हैं इसलिए अब गांधीवादी रास्ते पर चलते हुए आगामी 13 सितम्बर 2024 को जिला मुख्यालय पर जनता के बीच अपनी बात रखने हेतु एकत्र होंगे जिसमे बलिया पार्टी के समस्त जनप्रतिनिधि पूर्व जनप्रतिनिधि पदाधिकारी नेता कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे और पत्रक दिया जायेगा